Skip to content

जमानियां को हरा भरा करने के लिए सभी विभागों ने कसा कमर

जमानियां। प्रदेश को हरा भरा एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वृक्षारोपण करने के दिये गए निर्देश के अंतर्गत पुलिस सहित विभिन्न संस्था पौधरोपण किया।

पौधरोपण करते कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह

क्षेत्र के दरौली गांव स्थित रामकली महिला महाविद्‍यालय में छात्रा निशा, प्रीति‚ काजल‚ सपना‚ अर्चना आदि ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुंह में मास्क लगा कर करीब 50 पौधे लगाये गये और आयोजित सभा में प्रबंधक डॉ हरिशचन्द्र सिंह ने कहा कि वृक्ष धरा का भुषण है करता दूर प्रदूषण है। वही स्थानीय नगर स्थित पीएचसी परिषर में डॉ रूद्र कान्त सिंह के नेतृत्व में पौधरोपड़ किया गया। इस दौरान रुद्र कान्त सिंह ने कहा कि पौध रोपड़ से आक्सीजन व कार्बन डाई आक्साइड का संतुलन ठीक रहता है। क्षेत्र के स्टेशन बाजार स्थित पुलिस चौकी पर पुलिस कर्मियों ने पौध रोपण कर पर्यावरण को संतुलित करने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह‚ चौकी प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय‚ उपनिरिक्षक मंशा राम गुप्ता आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

पौधरोपण करते रेलवे स्टेशन चौकी इंचार्ज अनिल पांडे