Skip to content

जल चढ़ाने के लिए कांवरिया हुवे रवाना

जमानियां। सोमवार से सावन का पवित्र महीना शुरू हो रहा है। सावन का माह भगवान शिव को बहुत प्रिय होता है। 

मान्यता के अनुसार सावन का महीना भगवान शिव की उपासना का महीना माना जाता है। इस महीने में भगवान शिव की पूजा करने से सभी तरह की मनोकामना पूरी होती है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में कांवरियां कांवड़ ले कर गंगा जल लेने के लिए नगर के बलुआ घाट व चक्काबाध पहुंचे। जहाँ से गंगा जल ले कर कावरिया सोमवार को विभिन्न शिवालयों में चढ़ाएंगे। गंगा से जल लेने के लिए आस पास के जिलों सहित बिहार प्रान्त के समीपवर्ती जिले के बम पैदल, साइकिल, मोटरसाइकिल एवं निजी चार पहिया साधनों से जल भरने के लिए चक्काबाध एवं जमानियां कस्बा के यमदग्नि परशुराम घाट उर्फ बलुवा घाट के लिए रवाना हुए। इसको देेखते हुये प्रशासन पुुरी तरह मुस्तैद है व चक्रमण कर रही है।