जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रशासन व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन प्रबन्धक लछिराम सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
प्रबन्धक ने कहा कि प्रकृति से प्रेम करने तथा इसके संरक्षण की आज बहुत जरूरत है।उनका कहना था कि हमें प्रकृति ने जीवन निर्वाह के लिए अनेक सुंदर उपहार दिए हैं,उन्हीं उपहारों में से वृक्ष भी अत्यंत महत्वपूर्ण उपहार है जो हमारे जीवन और स्वास्थ्य के लिए अपरिहार्य है। जीवन और जगत की समृद्धि का पेड़ों से मनुष्य तथा पृथ्वी के जीवधारियों का बहुत ही गहरा संबंध है। वृक्ष प्रत्यक्ष और परीक्षा दोनों प्रकार से हमारे लिए अत्यंत उपयोगी हैं। कोरोना महामारी के बीच सोशल डिस्टेंसिग के साथ महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना व प्रशासन के सहयोग से वृक्ष लगाने जैसे पुनीत कार्य के लिए मैं आप सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। ग्राम सभा करजही के प्रधान अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि पृथ्वी के आभूषण वृक्ष ही हैं यह निर्विवाद सत्य है। इसी पवित्र उद्देश्य व शासन की मंशा अनुरूप जुलाई में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वृक्षारोपण सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत अपने भूक्षेत्र व क्षमता के अनुरूप वृक्षारोपण करने का संकल्प लेकर विभिन्न प्रजातियों जीवन दाई वृक्ष लगाने से लाभ प्रद और कोई नहीं है। इस मौके पर नगर के प्रतिष्ठित परामर्श चिकित्सक डॉ.विजय श्याम पांडेय जिन्होंने अपने व्यक्तिगत पराक्रम व जन सहयोग से स्टेशन बाजार के कॉलेज रोड के डिवाइडर पर फूल, पत्ती, वृक्ष लगाकर हरा भरा ही नहीं किया है बल्कि अपने कार्य से दूसरों को भी प्रेरित कर इससे जोड़ा है ने राष्ट्रीय सेवा योजना के वृक्ष रोपने की तारीफ की लेकिन स्वयं सेवक सेविकाओं से देखभाल व महाविद्यालय परिवार से उनके संरक्षण की अपील की।
कार्यक्रम का संयोजन प्राचार्य डॉ.शरद कुमार के दिशा निर्देशों के अनुरूप किया गया जिसमें सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कम से कम लोगों को आमन्त्रित किया गया था।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय के उपप्रबन्धक रविन्द्र सिंह यादव, सभासद पंकज कुमार निगम, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार,वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, सूरज कुमार जायसवाल, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया स्वयं सेविका दीक्षा जायसवाल, वर्तिका सिंह, स्वयं सेवक राहुल कुमार गुप्ता, शिवम कुमार सिंह, लव कुश तिवारी, मोहम्मद आरिफ अंसारी, पप्पू कुमार, अभय कुमार आदि मौजूद रहे। प्रबन्धक ने रोपित वृक्षों के संरक्षा हेतु ट्री गार्ड एवं यथा आवश्यक कटीले तार की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने का आश्वासन दिया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी ने सभी के प्रति आभार जताया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.अरुण कुमार द्वारा किया गया।