Skip to content

सैल्समैन हत्या कांड का आरोपी जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के सरायमुरादअली गांव स्थित देशी शराब की दुकान पर हुए सैल्समैन हत्या कांड में सोमवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली और अपराध में लिप्त मुख्य आरोपी जिला पंचायत सदस्य को पुलिस ने धर दबोचा। वही एक फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस गश्त कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि सैल्समैन हत्या कांड का आरोपी मोटर साइकिल से कही भागने की फिराक में है। जिस पर पुलिस सक्रिय हुई और सुबह करीब 6:15 बजे फुल्ली गांव स्थित नहर पुलिया के पास से घेरा बंदी कर हत्यारोपी जिला पंचायत सदस्य राम प्रवेश बिन्द को धर दबोचा। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोतवाली ले आयी। इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि हत्यारोपी राम प्रवेश बिन्द भैदपुर गांव का रहने वाला है और जिला पंचायत सदस्य है। इसके विरुद्ध 10 अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस की ओर से मीनी गुंडा एक्ट‚ गैंगेस्टर आदि की कार्यवाही पूर्व में की जा चुकी है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी जिस मोटर साइकिल से भागने के फिराक में था वह बिना नंबर की है। जिसे भी कब्जे में ले लिया गया है। आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का है। आरोपी से पुछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। वही दूसरे आरोपी की धर पकड़ के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस टीम में कांस्टेबल बलवंत सिंह‚ रत्नेश कुमार‚ गोविन्द निर्मल आदि मौजूद रहे।