जमानिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शनिवार को कोविड 19 के माहौल में परिवार नियोजन कार्यक्रम को आगे बढ़ाने को लेकर स्वास्थ्य कर्मीयों की बैठक की गयी। जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों को परिवार नियोजन संबंधित सात मुख्य बातो पर चर्चा की गयी।
डॉ आनंद आलोक ने कहा कि कोविड 19 महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य कर्मी पूरी तहर से अपने को सुरक्षित रखते हुए कार्य करें। सोशल डिस्टेंसिंग सहित विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन अनिवार्य है। कार्यक्रम प्रबंधक आसिफ जमाल ने विभिन्न बिन्दुओ के बारे में बताते हुए कहा कि स्वास्थ्य कर्मी गृह भ्रमण के दौरान दरवाजा या कुंडी को न छुये‚ आवाज़ दे कर बुलाये‚ गर्भ निरोधक साधनों को दंपति को उनकी पसंद के अनुसार उपलब्ध करायें। कहा कि जो महिलाये अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन की सुविधा लेना चाहती हो उन्हे स्वास्थ्य केन्द्र तक लाये। वीएचएनडी सत्र के दौरान गर्भनिधक गोलियां आदि सहित परामर्श की सुविधा दें। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्य हर दंपत्ति को प्रेरित करे कि वो हर बार गर्भ निरोधक साधन का इस्तेमाल करें ताकि अनचाहे गर्भ व गर्भपात की कोई संभावना न रहे। जिसके बाद उपस्थित लोगों को पंपलेट वितरण किया गया। इस अवसर पर फार्मेसीस्ट जेएन शुक्ला, एआरओ डीसी तिवारी , एकलाख अहमद, पत्तू लाल, राकेश कुमार, श्रीकांत, सरिता देवी, सीमा देवी आदि मौजूद रहे।