Skip to content

स्वच्छता को परवान चढ़ाने का संपूर्ण प्रयास

जमानियां। लॉकडाउन में स्वच्छता को परवान चढ़ाने का संपूर्ण प्रयास नगर पालिका परिषद और तहसील प्रशासन कि ओर से किया गया। उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह के निर्देश पर शनिवार को 55 घंटे के लॉकडाउन को सफल बनाने का दिन भर नगर में साफ सफाई सहित सेनेटाईज करने का अभियान चलाया गया। लॉकडाउन के दौरान नगर निकायों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता अभियान की मुहिम चलाई गई। कोरोना वायरस के बढ़ते क्रम को तोड़ने के लिए सरकार व प्रशासन की तरफ से लॉकडाउन किया गया है।
नगर पालिका अध्यक्ष एहसान जफर ने बताया कि कोविड-19 और अन्य संचारी रोगों पर नियंत्रण व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से प्रशासन की ओर से यह अभियान चलाया जा रहा है। वृहद स्तर पर स्वच्छता व सैनिटाजेशन का कार्य किया जा रहा है। शनिवार को जमानियां रेलवे स्टेशन तथा रविवार को कस्बे में यह अभियान चलाया गया। इससे संक्रमण को नियंत्रित करने में काफी मदद मिलेगी। तहसीलदार आलोक कुमार ने बताया कि मजिस्ट्रेटों व पुलिस अफसरों की संयुक्त टीमें भी लगातार भ्रमण कर रही है और लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ाई के साथ कार्रवाई की जा रही है। बताया कि नालियों कि साफ सफाई‚ किटनाशक का छिडकाव‚ केमिकल का छिडकाव किया जा रहा है। ताकि संचारी रोगो के साथ कोरोना वायरस के चेन को समाप्त किया जा सके। इसमें लगर पालिका के टेंकर सहित दमकल के वाहनों की सहायता भी ली जा रही है। इस दौरान सभी ने मास्क पहने हुए थे। इस अवसर पर ईओ अब्दुल सब्बुर‚ तहसीलदार आलोक कुमार‚ नायब तहसीलदार राकेश कनौजिया‚ सभासद उद्धव पाण्डेय‚ एजाज अहमद‚ वैंकटेश्वर जायसवाल‚ उमराव सिह आदि उपस्थित रहे।