जमानियां। क्षेत्र के कसेरा पोखरा स्थित सन साईन पब्लिक स्कूल में कुल 80 छात्र–छात्रा परीक्षा में शामिल हुए और विद्यालय का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा। जिससे तहसील क्षेत्र में सन शाइन का दबदबा बन गया वही पिछले वर्ष सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल का दबदबा था।
विद्यालय कि छात्रा खुशी गुप्ता ने वाणिज्य वर्ग में 96.20‚ प्रिंस उपाध्याय ने विज्ञान वर्ग में 95.80‚ मोहम्मद शाहिद खां ने वाणिज्य वर्ग में 94.40‚ विकास कुमार ने 93.80‚ नीतिन राय ने 93.4‚ रविकांत प्रजापति ने 92.40‚ नीशु यादव ने 92.40‚ फैसल खां ने 92.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। विद्यालय के चेयरमैन सर्वानंद सिंह ने उत्तर्णी छात्र–छात्राओं सहित विद्यालय परिवार को बधाई दी। वही स्थानीय नगर स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के सीबीएससी के 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें विद्यालय के 149 छात्र–छात्रा परिक्षा में शामिल हुए और विद्यालय का कुल प्रतिशत 99 प्रतिशत रहा। जिसमे विद्यालय के तनीजा सिंह ने वाणिज्य वर्ग में 94.6‚ अमन कुमार ने विज्ञान वर्ग में 92.8‚ राहुल कुमार सिंह 92.6‚ शताक्षी रौनीयार ने वाणिज्य वर्ग में 91.6‚ कोमल जायसवाल विज्ञान वर्ग में 90.4‚ हामिद अंसारी ने वाणिज्य वर्ग में 90.2 प्रतिशत अंत प्राप्त किया। विद्यालय कि प्रबंधक रेशु जालान ने सभी शिक्षकों एवं उत्तीर्ण छात्र–छात्राओं को बधाई दी। वही हेतिपुर गांव स्थित एसएस देव पब्लिक स्कूल कि छात्रा ने हरप्रित कौर ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक सुभाष चन्द्र कुशवाहा ने सभी को बधाई दी।
सन साईन पब्लिक स्कूल‚ कसेरा पोखरा
सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल‚ जमानियां कस्बा
94.6% 92.6% 92.8% 91.6% 90.4% 90.2%
एसएस देव पब्लिक स्कूल‚ हेतिमपुर