Skip to content

निर्माण कार्याे में लापरवाही पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारी होगे जिम्मेदार-डीएम

गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में सोमवार को राइफल क्लब सभागार में मुख्यमंत्री की विकास प्राथमिकता कार्यक्रम में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्य, क्रिटिकल गैप्स योजना एवं मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने सेतु निर्माण, पर्यटन, आवास विकास, वेलनेस सेन्टर, आई0टी0आई0 निर्माण, प्रा0 स्वा0 केन्द्रो की स्थापना, नलकूप, पर्यटन स्थल, गो आश्रय स्थल, आवास, जल निगम, सड़को के निर्माण, सेतु निर्माण,अग्नीशमन केन्द्र, नई सडको के निर्माण, गढ्ढा मुक्ती एवं अन्य विन्दुओ पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की। जिलाधिकारी बैठक में मुख्य मंत्री के घोषणाओं एवं प्राप्त लक्ष्य को मानक के अनुरूप एवं गुणवत्तापुर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया। निर्माण कार्यो में विलंम्ब होने पर सम्बन्धित ठेकेदार से अनुबंध की लागत पर कटौती की जाये। जखनियां में पिच रोड नारायण राजभर की दुकान से राजभर बस्ती स्व0 गरीब राजभर के घर से आगे पी सी कार्य लक्ष्य से अधिक कराने पर शासनादेश उपलब्ध कराने को कहा तथा जितना टेण्डर हो उतना ही कार्य कराया जाय। जखनियां मे योग वेलनेस सेन्टर के सम्बन्ध में बताया गया कि योग प्रशिक्षक चयनित कर प्रशिक्षण कार्य माह अक्टूबर से संचालित है। लघु सेतु निर्माण जखनियां में दो माह बाद भी रिवाइज स्टीमेट न भेजी जाने पर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग राकेश कुमार को चेतावनी तथा प्रतिकूल प्रविष्टि देने को कहा तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के निर्माण प्रगति पूछने पर जानकारी उपलब्ध न करा पाने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड को भविष्य में सचेष्ट रहते हुए चेतावनी पत्र देने का निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को पेयजल योजनाओं में जितनी भी विद्युत से सम्बन्धित वोल्टेज की जो भी समस्याए है, उसे निस्तारण का निर्देश दिया। सभी निर्माण विभाग अपने-अपने क्षेत्रो में प्रवासी श्रमिको की सूची प्राप्त कर उन्हे काम देते हुए अधिक से अधिक प्रवासी श्रमिको आच्छादित करेगेे। जिन-जिन क्षेत्रो में भूमि विवाद के कारण निर्माण कार्योे में बाधा आ रही है वो सम्बन्धित उपजिलाधिकारी से सम्पर्क कर उसका निस्तारण कराते हुए कार्य कराये। रोडवेज एवं डिपो कार्यशाला निर्माण के सम्बन्ध बताया गया कि मुख्य भवन का निर्माण हो चुका है डिजल प्लेट फार्म ल्यूरीकेन्ट रूम एवं शेष कार्य बसे न हटने के कारण बाधित है जिसपर जिलाधिकारी ने बसो को आर टी आई मैदान में जमा कराने को कहा। आडिटोरियम निर्माण में बताया गया कि सरिया एवं सटरिंग का कार्य किया गया है, तीन या चार दिनो में स्लैप का कार्य किया जाना है जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य मे धनावंटन के बाद भी कम प्रगति वाले कार्याे पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्याे को गुणवत्ता पूर्ण एवं मानक के अनुसार निर्धारित समय के अन्दर पूरा करने की कार्यवाही की जाये।उन्होने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्याे में किसी भी स्तर पर लापरवाही को बहुत ही गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित विभाग के अधिकारी उसके लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगे। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी जीसी मौर्या, संख्याधिकारी राजेश चौहान एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एंव उपस्थित थे।