नगसर । प्रशाासन द्वारा तीन दिन के लाक डाउन के बाद व श्रावण मास के दूसरे सोमवार को सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस असाव गांव की ओर गस्त कर रही थी की अचानक मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ढ़ढ़नी से उतरौली मार्ग पर एक ब्यक्ति अवैध देशी शराब लेकर कही जाने की फिराक में है।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नगसर रमेश कुमार ने अपने हमराहियों के साथ आनन फानन में कुलहरिया गांव की ओर चल दिये। पुलिस की गाड़ी को देखते ही वह व्यक्ति भागने लगा तब पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछे जाने पर उसने अपना नाम पंकज गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता ग्राम सुहवल बताया। पंकज को पकड़कर नगसर हाल्ट थाना लाया गया जहा तलासी के दौरान उसके पास से 42 शीशी देशी शराब मिला जो अवैध रूप से ले जाया जा रहा था । इस बाबत नगसर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अपने हमराहियों के साथ कुलहरिया गांव के पास से सोमवार को लगभग 9 बजे के आसपास इसको पकड़ा गया। इसके पास बिना किसी रसीद के अवैध रूप से झोला में 42 शीशी देशी शराब मिली है। इसके ऊपर नियमानुसार कार्यवाई की जा रही है।