गहमर(गाजीपुर)। पवित्र सावन माह के दूसरे सोमवार को क्षेत्र में शिव भक्तों का उत्साह चरम पर रहा। सुबह से ही भोले नाथ की जय, हर हर महादेव एवं बोल बम के उद्घोष से पूरा वातावरण गुंजायमान होने लगा। गांव के नरवा गंगा घाट पर भोर से ही श्रद्धालु स्नान कर गंगा का जल लेकर शिवालयों की तरफ कूच करने लगे।
लाक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखते हुए लगभग सभी मंदिरों पर व्यवस्था की गई थी। गांव के बुढ़वा महादेव मंदिर पर मंदिर के गर्भ गृह में किसी को प्रवेश की इजाजत नहीं थी। दूर से ही एक एक दो दो की संख्या में जलाभिषेक एवं दर्शन पूजन कराया गया। वही मनिहर वन स्थित मन भद्र बाबा के मंदिर पर भी शिव भक्तों का दोपहर तक आना जना लगा रहा। इसी क्रम में क्षेत्र के बारा, पचौरी, खुदरा, गदाईपुर, करहिया, सायर, रायसेनपुर, मनिया, भतौरा आदि गांवों में भी भक्तों ने छोटे बड़े शिवालयों में जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी शिवालयों एवं गंगा घाट पर पुलिस बल तैनात दिखाई दिया।