जमानिया। विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दरौली के पुरवा मुहल्ला (तेलिया मुहल्ला) के सड़क एवं गलियों में पानी लगने से परेशान ग्रामीणों ने गांव में सड़क पर धान की रोपाई की । जिसके बाद विकास खंड कार्यालय में पहुंच कर खंड विकास अधिकारी को पत्रक सौंपा।
ग्रामीणों का कहना है कि संचारी रोग और विशेष स्वच्छता अभियान के बावजूद गांव कि दशा बद से बत्तर है। सड़को मे जहां तहां पानी लगा हुआ है। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक पोखरी स्थित है जिसमें बरसात के समय पानी भर जाता है और निकासी न होने के कारण पोखरी का पानी बस्ती में घुस जाता है। जिससे गलियों में घुटने भर पानी लग जाता है। जो पुरे बरसात कई महीनों तक उसी तरह लगा रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि बस्ती के पुरुष बुजुर्ग महिलाएं व बच्चे अपने दैनिक कार्यों के लिए इसी पानी में से आने- जाने को मजबुर हैं। गांव में गंदे पानी की वजह से बीमारी फैलने की आशंका है। इसी कारण से आज प्रशासन का ध्यान आकृष्टि करने के उद्देश्य से ग्रामीणों के साथ प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराते हुए धान की रोपनी की गयी है। जिसके बाद ग्रामीणों ने विकास खंड कार्यालय पहुंच कर पत्रक सौंपा। इस संबंध में बीडीओं हरिनरायण ने बताया कि ग्रामीण आये थे। उन्हें अवगत कराया गया है कि हियुम पाईप लगा कर कार्य कराया जाना है। जो वर्तमान समय में कार्य किया जाना संभव नहीं है। वैकल्पील तौर पर पानी निकासी कराने के लिए निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर आकाश यादव, विजय शर्मा, शशिकांत मिश्रा, अमजद खान, लक्ष्मण शर्मा, रामाशंकर विश्वकर्मा, कन्हैया पासवान, शहाबुद्दीन, बाबूलाल गुप्ता, राम यादव, अरविंद, राधाकांत यादव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।