गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने बुधवार को तहसील कासिमाबाद अन्तर्गत परजीपाह मे बनाये गये स्थायी गोशाला एवं बड़ौरा कताई मिल मे बनाये गये अस्थाई गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, पशुओ के चारा, एवं उनके इलाज आदि के सम्बन्ध मे जानकारी ली। परजीपाह गौशाला में बनाये गये इन्टरलांकिंग के गैपिग को सीमेन्ट घोल से भरने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि गोशाला के चारो तरफ बाउन्ड्रीवाल का निर्माण करायें जिससे पशु बाहर न जा सके। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि पशुओं को समय-समय पर टीकाकरण किया जाय, जिससे पशुओ को बीमारी से बचाया जा सके। इन दोनो जगहो पर पशुओ को पानी पीने हेतु नाद की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। बड़ौरा गौशाला पर पशु चिकित्साधिकारियेां द्वारा पशुओ की अच्छी देख-रेख हेतु सराहना की। गोशाला के निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम सभा बड़हार मे पंचायत भवन का शिलान्याश किया। इसके पश्चात ग्राम पंचायत महमूदपुर कुसुम मे चलाये जा रहे विशेष संचारी रोग अभियान के तहत कराये जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम का निरीक्षण किया। यहां पर कई जगहो पर पानी जमा होने पर उन्होने तत्काल गढ्ढेा को भरने का निर्देश दिया तथा गांव मे उपस्थित लोगो से गांव मे कराये जा रहे साफ-सफाई, दवाओं के छिड़काव आदि के सम्बन्ध मे जानकारी ली। तथा लोगो से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, मास्क का प्रयोग करने तथा शोसल डिस्टेन्स बनाये रखने की अपील की।