जमानियां। नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के एक डाक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। जिसके बाद से नगर सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में हडकंप मचा हुआ है। वही देर शाम तक सील करने की कार्रवाई शुरू नही हुई।
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ फ्रंट लाइन पर काम कर रहे कोरोना वॉरियर्स को वायरस का सबसे ज्यादा खतरा है। डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारी आदि लगातार वायरस की चपेट में आ रहे हैं। वहीं, कोरोना का संक्रमण से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के एक संविदा कर्मी डॉक्टरों को अपना निशाना बना चुका है। हॉस्पिटल में सेवाएं देने वाले एक डॉक्टर के कोरोना से संक्रमित हो गया है। वही एक डॉक्टर के ससुर कि भी कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है। जिसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारियों को होम आइसोलेट किया गया है लेकिन अब तक पीएचसी को हॉट स्पोर्ट एरियां घोषित नहीं किया गया है। हांलाकि प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है। लेकिन देर शाम तक किसी भी मार्ग को सील नही किया जा सका। वही पुलिस विभाग भी सक्रिय हो गया है और बीना मतलब तफरी करने वालो पर पैनी नजर रखे हुए है। इस सम्बंध में तहसीलदार आलोक कुमार ने बताया कि अब तक जिलाधिकारी की ओर से हॉट स्पोर्ट घोषित करने सम्बंधित कोई आदेश प्राप्त नही हुआ है।