जमानियां। नगर स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के सीबीएससी के 10 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें विद्यालय के 137 छात्र–छात्रा परिक्षा में शामिल हुए और विद्यालय का कुल प्रतिशत शत प्रतिशत रहा।
विद्यालय के अभिनव पांडेय को 97.0‚ वैदयी दूबे को 92.0‚ अंशु सिंह को 91.0 अंक प्राप्त कर विद्यालय में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।विद्यालय कि प्रबंधक रेशु जालान ने सभी शिक्षकों एवं उत्तीर्ण छात्र–छात्राओं को बधाई दी और कहा कि विद्यालय के 40 प्रतिशत बच्चो का अंक 80 प्रतिशत से उपर है। जिस पर उन्होंने हर्ष व्यक्त किया।
कसेरा पोखरा गांव स्थित सन साईन पब्लिक स्कूल में कुल 119 छात्र–छात्रा परीक्षा में शामिल हुए और विद्यालय शत प्रतिशत रिजल्ट रहा। विद्यालय के चन्दन यादव 96.80‚ श्रेया जायसवाल को 95.80, आकाश विश्वकर्मा को 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के चेयरमैन सर्वानंद सिंह ने उत्तीर्ण छात्र–छात्राओं सहित विद्यालय परिवार को बधाई दी।
वही हेतिमपुर गांव स्थित एसएस देव पब्लिक स्कूल के 57 परीक्षा में शामिल हुए। विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। आर्यन वर्मा को 93.3, राहुल मौर्य 88.0, रंजीत मौर्य 86.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक सुभाष चन्द्र कुशवाहा एवं प्रधानाचार्य सुनीता कुशवाहा ने सभी को बधाई दी।
सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल
सन साईन पब्लिक स्कूल
चंदन यादव (96.80%) श्रेयश जायसवाल (95.80%) आकाश विश्वकर्मा (95.60%)
आर्यन वर्मा (93.3%) रंजीत मौर्य (86.8%) राहुल मौर्य (88.0%)