Skip to content

फरार 15000 के इनामियाँ को पुलिस ने धर दबोचा

गहमर(गाजीपुर)। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जमानिया के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना क्षेत्र के 10 अपराधियों में से एक अपराधी आरिफ उर्फ पिंटू उर्फ विक्की पुत्र स्वर्गीय मुख्तार निवासी बसुका जो कि 2014 से लूट के मामले में फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹15000 का इनाम घोषित था, को मंगलवार की रात 6 बचकर 35 मिनट पर थाना क्षेत्र के बसूका मोड़ के पास से 12 बोर के तमंचा एवं दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गहमर विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि इसकी तलाश काफी दिन से की जा रही थी। मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली की थाने का टॉप टेन अपराधी बसुका निवासी आरिफ उर्फ पिंटू  बसु का मोड़ के पास छुपा हुआ है और कहीं निकलने की फिराक में है। इस सूचना पर तत्काल घेराबंदी की गई। जहां पर एक 12 बोर के तमंचे एवं दो कारतूस के साथ इसे गिरफ्तार किया गया। आवश्यक कागजी कार्रवाई के उपरांत गिरफ्तार मुलजिम को जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा के अलावा आरक्षी रविंद्र सिंह, आरक्षी नन्हे लाल एवं ड्राइवर अंजनी कुमार राय शामिल रहे।