Skip to content

कवि उपेंद्र अजनबी साहित्य श्रेष्ठ सम्मान से हुए सम्मानित

सेवराई(गाजीपुर)। स्थानीय तहसील मुख्यालय के हास्य व्यंग के युवा कवि उपेंद्र अजनबी निवासी सेवराई को मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित मनपसंद कला साहित्य मंच के अखिल भारतीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन व उत्तम सृजन हेतु साहित्य श्रेष्ठ सम्मान से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए जाने से क्षेत्र के साहित्यकारों व बुद्धिजीवियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कवि उपेंद्र अजनबी के उज्जवल भविष्य की कामना किया ।

बताते चलें कि देश भर से उक्त कवि सम्मेलन में कुल 60 कवियों ने प्रतिभाग किया था जिसमें से मात्र 6 कवियों को ही यह सम्मान मनपसंद कला साहित्य मंच द्वारा देकर सम्मानित किया गया । कवि उपेंद्र अजनबी सेवराई गांव के हास्य व्यंग के चर्चित कवि स्व0 राम छबीला लाल छोहाड़ा के चौथे नंबर के सुपुत्र है जो आज भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए सेवराई गढ़ी ग्राम रामलीला समिति सेवराई के मंच से हास्य कलाकार के रूप में अपनी भूमिका निर्वहन करते हैं ।