Skip to content

पुलिस ड्रोन कैमरे से कर रही निगरानी

जमानिया। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने पुलिस जवानों के साथ नगर के हॉटस्पॉट इलाके में शनिवार कि सुबह रूट मार्च निकाला। इस दौरान लोगों से घरों में रहने और सामाजिक दूरी का हर हाल में पालन करने के निर्देश दिए।
नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के एक डाक्टर के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद नगर के कुछ भाग को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। तहसील प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका द्वारा कई मार्गो में बल्ली लगा कर बैरिकेटिंग की गयी है। नगर में पैदल गश्त के दौरान पुलिस ने लोगों को कोरोना वायरस व लॉकडाउन के प्रति जागरूक किया। पैदल गश्त के दौरान ड्रोन कैमरे से सील किए गए हॉटस्पॉट इलाके का निरीक्षण किया। कोतवाली के अफसरों ने इन क्षेत्रों में लोगों के आने-जाने पर पूरी तरह पाबंदी लगी दी है। इस इलाके में सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही सशर्त आने जाने की छुट दी गयी है। पुलिस उपाअधीक्षक सुरेश शर्मा ने सोशल मीडिया पर गलत व भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी और लोगों से सरकार का सहयोग करने की अपील की। रूट मार्च के दौरान लाउड स्पीकर से लोगों को इस महामारी में लॉक डाउन तोड़ने पर कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर कोतवाल राजीव कुमार सिंह‚ वरिष्ठ उपनिरिक्षक मंशा राम गुप्ता‚ चौकी प्रभारी देवरियां राजीव कुमार त्रिपाठी‚ उपनिरिक्षक संतोष कुमार‚ उपनिरिक्षक मंजर अब्बास आदि सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।