जमानिया। नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रविवार को मेडिकल मोबाइल यूनिट द्वारा स्वैब कलेक्शन किया गया। इस दौरान 86 लोगों का सैंपल कलेक्शन किया गया।
कोरोना को लेकर तहसील प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है। जिसको लेकर तहसीलदार कार्यालय से निर्देश जारी किए गए हैं कि तहसील क्षेत्र के जिन गांव में कोरोना वायरस के मरीज पाए गए हैं उन स्थानों से पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए संभावित लोगो का स्वैब टेस्ट कराये। उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल मोबाइल यूनिट स्वैब टेस्ट के लिए लगायी गयी थी। जिस को ध्यान में रखते हुए शनिवार को ही हल्का लेखपालों को निर्देशित कर दिया गय था। बताया कि क्षेत्र के असाव, गोपालपुर, रामपुर पट्टी सरनाम खा नंबर 1, तियरी, ताड़ीघाट, जमानिया रेलवे स्टेशन, पीएचसी जमानिया के हल्का लेखपाल संबंधित क्षेत्र से पॉजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आये संभावित कम से कम 15 व्यक्तियों का स्वैब टेस्ट कराने के निर्देश दिये गये थे। इस क्रम में आज हल्की बारिस के बावजूद 86 सैंपल कलेक्शन किया गया है। जिसमें प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र के 28 स्वास्थ्य कर्मी है।