Skip to content

लॉक डाउन का उल्लंघन करना पड़ेगा महंगा

सेवराई(गाजीपुर)। कोरोना कोविड19 की वैश्विक महामारी में लाक आन 2.0 में प्रदेश सरकार द्वारा वीकेंड लाकडाउन लागू किये जाने के कारण शनिवार और रविवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी , गैर सरकारी व बाजार बंद करने के निर्देश के बाद रविवार को स्थानीय तहसील मुख्यालय के समीपवर्ती सतरामगंज बाजार व बस स्टैंड की निगरानी ड्रोन कैमरे से प्रभारी निरीक्षक गहमर विमल कुमार मिश्रा ने करते हुए लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों से निपटने के लिए बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों का पांच ₹500 का जुर्माना व बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चालकों का चालान भी काटा गया ।

वही दुकान खोलने वाले दुकानदारों का भी लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में चालान किया गया जिससे व्यापारियों व ग्रामीणों में भय व्याप्त है । प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि लाक डाउन का उल्लंघन करने वाले किसी भी शख्स को बक्सा नहीं जाएगा ड्रोन कैमरे से निगरानी कर जहां भी भीड़भाड़ दिखाई देगा तुरंत पुलिस को भेजकर लोगों के ऊपर कार्यवाही किया जाएगा । इस मौके पर पुलिस चौकी सेवराई इंचार्ज प्रदीप सिंह भी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे ।