Skip to content

सरकार के दिशा निर्देश का कड़ाई से करे पालन अन्यथा होगी कार्रवाई – एहशान जफर

जमानिया। कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रभाव के कारण जनपद में पिछले कुछ दिनों में कोरोना पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हो रही है।

जिसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन के आदेश पर नपा चेयरमैन एहसान जफर रूमान ने नगर में दुकान खोलने के समय सारणी को लेकर एलाउंसमेन्ट करवाया। बताते चले कि प्रशासन संकमण पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत हॉटस्पाट / कन्टेनमेंट जोन के बाहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगी। शाम 6 बजे सुबह 5 बजे तक तथा नगरीय क्षेत्रों में रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्ति / वाहनों को छोड़कर पूरी तरह से आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। इस दौरान चेयरमैन एहशान जफर ने कहा कि सभी लोग सरकार के दिशा निर्देश का कड़ाई से पालन करे। अन्यथा प्रशासन उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करेगी। वही उन्होंने कहा कि शासन के गाइड लाईस के अनुसार सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें तथा बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को सामग्री न दें साथ ही स्वयं भी मास्क का प्रयोग करें।