जमानियां। तहसील क्षेत्र के तियरी ग्राम पंचायत में कोरोना वायरस एवं अन्य वेक्टरजनित रोगों का रोकथाम सहित प्रभावी नियंत्रण के लिए मंगलवार को तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की। जिसके बाद उन्होंने गांव में बने शौचालय‚ साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिये।
तियरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में तहसीलदार आलोक कुमार ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव में साफ सफाई सहित अन्य विषयों कि स्थिति के बारे में जाना तथा कोविड 19 से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारियां दी। जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों के साथ गांव में साफ सफाई‚ शौचालय निर्माण आदि का जायजा लिया और कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने गांव में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए एडीओ पंचायत को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कोविड19 एवं संचारी रोग पर नियंत्रण तभी सफल हो पायेगा जब साफ-सफाई गांव में ठिक हो और इससे संबंधित जानकारी लोगों को हो। उन्होंने कोरोना की रोकथाम के लिए गठित सर्विलांस टीम लीडर एएनएम कालिका सिंह को पल्स ऑक्सीमीटर तथा थर्मल स्कैनर से शीघ्र गांव में डोर टू डोर जांच कर रिर्पोट प्रेषित करने का निर्देशित किया गया। वही निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय को अधूरा देख कर उनकी त्योरी चढ गयी और उन्होंने प्रधान सहित अन्य ब्लाक के अधिकारियों को जम कर फटकार लगाते हुए निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कामेश्वर सिंह‚ सचिव पवन कुमार सिंह‚ राधिका देवी‚ रूपमिणा देवी‚ रिंकू देवी‚ नुतन आभा‚ अनुप सिंह‚ हरवंश पाल‚ रामाशीष चौरसिया आदि दर्जनों अधिकारी कर्मचारी सहित ग्रामीण मौजूद रहें।