Skip to content

वरिष्ठ पत्रकार के हत्यारो को कानपुर की घटना जैसा मिले जबाब-जिलाध्यक्ष उधम सिंह

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्टस एसोसिएशन( उपजा )सदस्यों की एक आपात बैठक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पत्रकार पॉइंट टैगोर मार्केट कचहरी स्थित कार्यालय पर गुरूवार को हुई।

जिसमें गाजियाबाद के वरिष्ठ पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। जिलाध्यक्ष उधम सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग किया है कि स्वर्गीय जोशी के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता व परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग वह हत्यारों को उसी तरह का जवाब मिलना चाहिए जैसे कानपुर जनपद के चौबेपुर थाना के विकरू गांव में गत 2/ 3 जुलाई को 8 पुलिसकर्मियों की हुई हत्या का जवाब प्रदेश सरकार ने दिया है, जिससे प्रदेश की जनता उत्साहित थी। लेकिन गाजियाबाद की घटना ने पत्रकार जगत सहित पूरे मानव जगत को झकझोर कर रख दिया है। इसलिए हम पुरजोर मांग माननीय मुख्यमंत्री जी से करते हैं कि स्वर्गीय जोशी की हत्या का जवाब इसी तरह का मिले तभी समझ आ जाएगा कि न्याय हुआ है।बैठक में प्रमोद राय, राजेश सिंह, लल्लन यादव, विनोद खरवार, सुजीत सिंह, विनय ठाकुर, अरविन्द यादव, त्रिलोकी यादव, विनोद कुमार जायसवाल, सोनू गुप्ता, सूरज कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।