जमानियां। कोतवाली में आगामी पर्व बकरीद एवं रक्षाबंधन को ध्यान में रख कर शान्ति कमेटी की बैठक शुक्रवार को की गयी। जिसमें पर्व काे लेकर चर्चा की गयी और सोशल डिस्टेंसिंग सहित मास्क का प्रयोग बैठक की।
अध्यक्षता कर रहे क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा ने कहा कि कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार ही पर्व मनाये। उन्होंने कहा कि सभी धर्म को मानने वाले पर्व को अपने घरों में रहकर ही मनाये, किसी भी प्रकार की कोई भी कुर्बानी घर के बाहर और खुली जगह में नही होगी। प्रतिबंधित पशु कि उनकी कुर्बानी बिलकुल नही होगी।वही कोतवाल राजीव कुमार सिह ने कहा कि पर्व के दौरान आपसी सौहार्द बनाये रखें और किसी भी प्रकार कि कोई असमाजिक कृत्य होता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। पुलिस आपकी सेवा में 24 घंटे उपलब्ध है। पर्व में माहौल खराब करने वालों की सूचना दे। इस अवसर पर ग्राम के सभी प्रधानों, मुतवल्ली, मौलाना, पुजारियों और ग्राम के सभी सम्मनित व्यक्तियों के साथ चौकी प्रभारी राजीव त्रिपाठी‚ चौकी प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय‚ उपनिरीक्षक संतोष कुमार‚ उपनिरीक्षक सेनापति सिंह‚ उपनिरीक्षक मंशा राम गुप्ता आदि मौजूद रहे।