Skip to content

कोविड-19 से मुक्ति के लिये ग्रामीणों ने शुरू किया अखण्ड हरिकीर्तन

सेवराई(गाजीपुर)। स्थानीय तहसील मुख्यालय के अति प्राचीन सिद्ध पीठ बीरा ब्रह्म धाम सेवराई पर शनिवार से कोरोना कोविड 19 वायरस से मुक्ति के लिये शोसल डिस्टेंसी का पालन करते हुए चौबीस घंटे का अखण्ड हरिकीर्तन ग्रामीणों द्वारा शुरू किया गया ।

स्थानीय सेवराई गांव के दक्षिण तरफ स्थित बीरा ब्रह्म धाम पर प्रति वर्ष जनकल्याण के लिए सावन माह के शुक्ल पक्ष में चौबीस घंटे का अखण्ड हरिकीर्तन का आयोजन किया जाता है वही इस वर्ष मार्च महीने से ही कोविड19 वायरस के संक्रमण के कारण लॉक डाउन के बावजूद भी बढ़ते मरीजों के कारण कोरोना महामारी से निपटने के लिये जहां सरकार द्वारा तरह-तरह का प्रयास किया जा रहा है वहीं ग्रमीणों ने बताया कि दवा के साथ अब दुवा भी जरूरी है इसी के मद्देनजर इस बार सिद्ध पीठ बीरा ब्रह्म बाबा सेवराई से जनकल्याण हेतु सावन मास के शुक्ल पक्ष में चौबीस घंटे का अखंड हरिकीर्तन करके कोविड19 से मुक्ति के लिए भगवान से प्रार्थना किया जा रहा कि इस महामारी से भारत सहित विश्व को मुक्ति दिलाये । लोगों को इस बात का विश्वास है कि दवा के साथ साथ भगवान ग्रामीणों के इस पुकार को अवश्य सुनेंगे और कोविड 19 से मुक्ति दिलायेंगे । ग्रामीणों ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन कराया जा रहा है ।