जमानिया। कोरोनो वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अधिक से अधिक परीक्षण से ही बचाव हो सकता है। इसमें स्वास्थ्य विभाग का मेडिकल मोबाइल वैन अहम भूमिका निभा रही है और लगातार जांच कर रही है। लेकिन यह जांच क्षेत्र की संक्रमित गांवों एवं नगर कि जनसंख्या के सापेक्ष यह ऊंट के मुंह में जीरा ही साबित हो रहा है। रविवार को मोबाईल वैन ने करीब 300 लोगों की जांच की। जिसमें एक पुलिसकर्मी एवं एक पत्रकार संक्रमित मिला।
करीब सात से अधिक कंटेनमेंट जोन वाले तहसील क्षेत्र में एक मोबाइल वैन से जांच की जा रही है। जो कि आबादी के सापेक्ष न के बराबर है। एक बार में एक व्यक्ति के दो नमूने एकत्र किए जा सकते हैं और रैपिड टेस्टिंग किट की सहायता से आधे घंटे में ही परिणाम मिल जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ रूद्रकांत सिंह ने बताया कि मेडिकल मोबाइल वैन स्वैब दोनों को ले रही है और करीब आधे घंटे में रिजल्ट मिल जा रहा है। रविवार को 300 जांच का लक्ष्य रखा गया था‚ जिसको पूरा किया गया और एक पुलिसकर्मी ‚ एक पत्रकार संक्रमित मिले है। जांच करवाने में तहसील एवं पुलिस प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है और लोगों को जागरूक कर रहा है। इस अवसर पर एसडीएम सत्यप्रिय सिंह‚ कोतवाल राजीव कुमार सिंह‚ तहसीलदार आलोक कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में अधिकारी‚ कर्मचारी मौजूद रहे।