Skip to content

कमियों को देख बिफरे तहसीलदार ने दी कड़ी चेतावनी

जमानियां। तहसीलदार आलोक कुमार ने कोरोना वायरस और वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव को साफ सफाई का जायजा लेने के लिए क्षेत्र के सरायमुराद अली गांव का औचक स्थलीय निरीक्षण किया। तहसीलदार ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये तथा शौचालाय टुटा फुटा सहित गंदगी पाये जाने पर जम कर फटकार लगायी।

तहसीलदार आलोक कुमार के स्थनलीय निरीक्षण के दौरान गांव के अखिलेश‚ शैलेश‚ संदीप आदि के शौचालयों के दरवाजे टुटे हुए पाये गये । जिस पर उनकी भैंवे ढेडी हो गयी और उन्होंने जम कर फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द शौचालय को उपयोग योग्य बनाने का निर्देश दिया। वही नान्हू की भूमि पर संचालित इंडिया मार्का हैंडपंप का चबुतरा निर्माण न होने पर प्रधान को चेताया और जल्द कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीने का पानी गर्म कर पीये ताकि किसी प्रकार की बीमारी न हो। इसके साथ ही उन्होंने साफ सफाई न होने तथा अशुद्ध पानी पीने से होने वाली बीमारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। वही गांव के सर्विलांस टीम द्वारा थर्मामीटर व पल्स आक्सीमीटर से 105 घरों के सापेक्ष 50 घरो का ही सत्यापन करने की धीमी गतीपर एएनएम अनुशीला राय‚ आशा माधुरी गुप्ता को चेतावनी दी और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजी पास‚ लेखपाल विनय दूबे‚ शैलेन्द्र सिंह‚ पन्ना यादव आदि मौजूद रहे।