Skip to content

छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने के सम्बन्ध में विद्यालयों को कराया गया अवगत

गाजीपुर। वर्ष 2020-21 में पूर्वदशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में पूर्वदशम व दशमोत्तर विद्यालयों के समस्त प्रधानाचार्य/प्राचार्य की मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में 27 जुलाई, 2020 को समय प्रातः 11ः00 बजे मुख्य विकास अधिकारी के कक्ष में जूम/वेबिनार के माध्यम से लानलाईन बैठक सम्पन्न हुयी जिसमें निम्नलिखित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रारम्भ की गयी जिसमें छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने के सम्बन्ध में विद्यालयों को अवगत कराया गया जिसमें सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं के आधार नम्बर अपडेट किये जाने के सम्बन्ध में बताया गया कि वर्तमान सत्र् में आधार बेस्ट छात्रवृत्ति भुगतान की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी , जिसमें छात्रों द्वारा भरे गये आधार नम्बर से लिंक मोबाईल नम्बर पर ओ0टी0पी0 जायेगा। उक्त ओ0टी0पी0 को छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने के उपरान्त छात्र द्वारा आवेदन पत्र आनलाईन सबमिट किया जा सकेगा। इसलिए छात्रों का आधार नम्बर उसके मोबाईल नम्बन से लिंक एवं बैक खाते से सीडेड होना अति आवश्यक है। आधार कार्ड के विवरण में किसी प्रकार के त्रृटि न रहे इसके साथ ही छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने के सम्बन्ध में जानकारी दिया गया, जिसमें पूर्वदशम् छात्रवृत्ति में 24 जुलाई, 2020 से 20 अगस्त, 2020 तक तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति में 01 अगस्त, 2020 से 25 अगस्त, 2020 तक छात्रवृत्ति आवेदन पत्र आनलाईन किया जायेगा। विद्यालयों को छात्रों से त्रुटि रहित आवेदन पत्र भरे जाने के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन पत्र भरते समय छात्र-छात्राए क्या करें और क्या ना करें के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दिया गया ताकि छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। समस्त विद्यालयों को सूचित किया गया कि समय सारिणी के अनुसार छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरते हुए समस्त कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित कर बताया कि कोई पात्र छात्र छात्रवृत्ति से वंचित न हो, और काई अपात्र छात्र छात्रवृत्ति का लाभ न ले सकें, इस सम्बन्ध में विशेष रूप से चर्चा करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षण को निर्देशित किया गया कि छात्रवृत्ति समय सारिणी एवं छात्रवृत्ति से सम्बन्धित समस्त शासनादेश को विद्यालयों में वाट्सअप ग्रुप पर उपलब्ध करा दिया जाय।