गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य के निर्देशन में कोविड-19 कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से प्रभावित/संक्रमित निम्न ग्रामों में 13, 14, एवं 15.07.2020 को लिये गये स्वैब टेस्ट में एक या एक से अधिक कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने के कारण गृह मंत्रालय, भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित इडवाइजरी एवं गाइडलाइन के दृष्टिगत इन ग्रामों को हाट स्पाट/कन्टेन्मेन्ट जोन के रूप में घोषित किया गया था।
जो वार्ड नं0-5 दिलदारनगर, तहसील सेवराई, ग्राम बांकेखुर्द, थाना बरेसर, ग्राम सिउरी अमहट, ग्राम दुधौड़ा थाना व तहसील कासिमाबाद, महराजगंज बाजार तहसील सदर, मछली मण्डी (झुन्नू लाल चौराहा), सदर, जिला पशु अस्पताल (मोहनपुरवा), पीरनगर, थाना कोतवाली सदर, वार्ड नं0-10 आजादनगर, ग्राम कोरयाडीह सम्मनुपर (सिरगिथाना) थाना नन्दगंज सैदपुर, ग्राम कटया धरम्मरपुर थाना करण्डा सदर, जमालपुर थाना कोतवाली सदर, लालनपुर थाना कोतवाली सदर, ग्राम सरायगोकुल थाना शादियाबाद जखनियॉ, वार्ड नं0-8 आजादनगर थाना सादात जखनियॉ, ग्राम उसियॉ थाना दिलदारनगर, तहसील सेवराई, ग्राम नाथूपुर थाना सादाता सैदपुर युसुफपुर बाजार वार्ड नं0-21 (दाल मण्डी), मुहम्मदाबाद, ग्राम सेलेमपुर थाना व तहसील सदर, ग्राम फरीदपुर गहनी थाना भुउकुड़ा जखनियॉ, ग्राम उतरौली, थाना रेवतीपुर तहसील सेवराई, नवकापुरा (लंका), थाना कोतवाली तहसील सदर, मुहल्ला सैय्यदवाड़ा, कोतवाली सदर, रौजा, थाना कोतवाली, सदर, ग्राम पारा रूहीपुर थाना मरदह सदर, कोट मुहल्ला, थाना कोतवाली सदर, ग्राम पारा रूहीपुर थाना मरदह, तहसील सदर, ग्राम मानपुर करण्डा सदर, ग्राम मेख थाना व तहसील कासिमाबाद, ग्राम सेमउर थाना बरेसर, तहसील कासिमाबाद, ग्राम रघुबरगंज थाना व तहसील मुहम्मदाबाद एवं ग्राम सिलाईच बालापुर थाना व तहसील मुहम्मदाबाद गाजीपुर में हाट स्पाट/कन्टेमेन्ट जोन 14 दिन के भीतर किसी अन्य केश की पुष्ट न होने के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या 20.07.2020 से सहमत होते हुए उक्त क्षेत्रों को जनहीत में हाट स्पाट/कन्टेमेन्ट जोन से मुक्त किया जाता है। उक्त क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा कराया जाये। कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव केसा के व्यक्ति से सम्बन्धित उपजिलाधिकारी तहसीलदार द्वारा एक सप्ताह होम क्रोन्टान रहने के सम्बन्ध शपथ पत्र प्राप्त किया जायेगा।