Skip to content

बैरिकेटिंग को खोल कर मनबढ़ कर रहे है आवाजाही

जमानियां। तहसील क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमित मरीजों को देखते हुए तहसील प्रशासन के निर्देश पर पूरे कस्बे को सील किया गया है। जिसके लिए प्रशासन की ओर से करीब 11 जगहों पर बैरिकेटिंग की गयी है लेकिन रात के अंधेरे में कुछ मनबढ़ बैरिकेटिंग को खोल दे रहे है। जिसके बाद पूरे दिन आवागमन उस रास्ते से चालू रहता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर पोखरा से कसाई मुहल्ला जाने वाले रास्ते पर प्रशासन की ओर से क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए बैरिकेटिंग की गयी है। जिसको कुछ मनबढ़ एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा खोल दिया जा रहा है। जिसकी शिकायत होने पर नगर पालिका प्रशासन उसे ठिक कर रहे है। अधिकतर यह रात्रि में खोला जा रहा है। जिससे ऐसा कयास लगाये जा रहे है कि पशुओं केा ले जाने के लिए इस रास्ते को खोला जा रहा है। ज्ञात हो कि उपजिलाधिकारी के आदेश पर नगर पालिका की ओर से 5 जगहों पर बैरिया तथा 6 जगहों पर बल्ली बांस लगा कर सील कर दिया गया है। विभाग की ओर से थाना गेट, तहसील गेट, विकास खण्ड तिराहा, दुरहिया, पक्का सेतु के पास बेरियर लगाया गया है। जहां से स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस, तहसील प्रशासन सहित अन्य लोगों का आवागमन होगा। वही चांदपुर नई बस्ती, देवीदयाल मार्ग, राजपुर पोखरा, जुनेदपुर, कसाई मुहल्ला, बुद्धिपुर से बाजार में प्रवेश करने वाले मार्ग को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। जहां से आवागमन पूरी तरह से वर्जित है। प्रशासन द्वारा लगायी गयी बैरिकेटिंग पर छ बैरियर पर होमगार्ड की तैनाती है। जबकि अन्य किसी जगह पर कोई पुलिस की तैनाती नहीं है। जिससे नगर के मनबढ़ लोग बैरिकेटिंग केा खोल कर अपने कार्य पूरे दिन आराम से कर रहे है। इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन की ओर से लगया गया बैरिकेटिंग को खोल देना अपराध की श्रेणी में है। यदि कोई ऐसा करते पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। हॉलाकि अब तक किसी ने ऐसा नहीं किया है।