गाजीपुर। जनपद के नोडल अधिकारी सचिव लोक निर्माण
विभाग उ0प्र0 शासन समीर वर्मा ने शुक्रवार को 200 बेड जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर प्रभाष कुमार , मुख्य चिकित्साधिकारी जी0सी0 मौर्य एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान उन्होने कोरोना वायरस के दृष्टिगत जिला चिकित्सालय मे जांच हेतु लागये गये ट्रू नाट मशीन एवं एंटीजन लैब मे पहुचकर कोरोना टेस्टिंग के सम्बन्ध मे जानकारी ली। मौके पर बताया गया कि लैब मे 7 कोरोना टेस्टिग मे 2 कोरोना मरीज पाजिटिव पाये गये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी से जनपद मे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सम्बन्ध मे जानकारी ली तथा अस्पताल में डेगू, जेई, कालाजार संचारी रोग से ग्रसित मरीजो तथा जनपद मे संचालित एम्बुंलेंस 102, 108 की उपलव्धता के सम्बन्ध मे भी जानकारी ली। मौके पर उन्होने जिला अस्पताल आकस्मिक कक्ष के गेट पल्स मशीन एंव टेम्परेचर मशीन से जॉच कराकर जानकारी ली। तत्पश्चात सचिव द्वारा विकास खण्ड सदर के पुलिस लाईन के पास ब्रम्हस्थान मुहल्ले का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां पहुचकर संचारी रोग नियंत्रण हेतु कराये जा रहे स्वच्छता अभियान, पेयजल की व्यवस्था, जल भराव की स्थिति, फांगिग की व्यवस्था की विस्तार पूर्वक जानकारी ली, तथा वहां साफ-सफाई, नालियों मे एंटीलार्वा का छि़ड़काव तथा बराबर सेनेटाइजेशन कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि नालियो की सफाई प्रत्येक दशा मे सुनिश्चित करायी जाये जिससे उसका मूवमेन्ट बना रहे जिससे मलेरिया एवं डेगू फैलाने वाले मच्छरो से बचा जा सके।