Skip to content

जिला उद्योग बन्धु एवं स्वरोजगार बन्धु की बैठक सम्पन्न

गाजीपुर। जिला उद्योग बन्धु एवं स्वरोजगार बन्धु की बैठक राईफल क्लब सभागार मे जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ।

बैठक में राजकीय औद्योगिक आस्थान नन्दगंज के स्वतंत्र फीडर में 24 घण्टे विद्युत आपूर्ती के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि उच्चाधिकारी को पत्राचार किया गया है इस माह तक विद्युत आपूर्ति हो जायेगा। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पी एम इ जी पी योजना में वर्ष 2021 में भौतिक लक्ष्य 56 एवं वित्तीय लक्ष्य 168.00 प्राप्त है जिसमें 17 आवेदन पत्र स्वीकृत तथा 10 वितरित है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में वर्ष 2020-21 में 07 आवेदन स्वीकृत एवं 05 वितरित है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजनार्न्तगत अबतक 1921 लाभार्थियोे को 26.43 करोड़ का वितरण किया जा चुका है। स्टैण्ड अप इंडिया योजना में बताया गया कि प्रत्येक अनुसूचित बैक शाखा द्वारा 10.00 लाख से एक करोड़ तक का ऋण नये परियोजना के लिए उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय क्षेत्र में न्यूनतम एक महिला अभ्यर्थी एवं एक अनुसूचित जाति/जन जाति के अभ्यर्थी को प्रदान किया जाना होता है। मुख्यमंत्री रोजगार योजनान्तर्गत वर्ष 2020-21 में लक्ष्य के सापेक्ष 97 आवेदन पत्रो में से 38 आवेदन बैक शाखाओ को अग्रसारित किये गये है । प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 251 आवेदन में 155 आवेदन पत्र बैक शाखाओ को अग्रसारित किये गये है, जिसमें 17 आवेदन स्वीकृत एवं 12 वितरित किये गये है। जनपद में निवेश मित्र वेबसाइट पर समय सीमा के अन्तर्गत फूड सेफ्टी में 02, अग्नी शमन मे 01 श्रम विभाग 01, तथा बाट माप विभाग में 02 प्रकरण लंबित है। जिलाधिकारी ने आवेदन पत्रो के निस्तारण होने पर सम्बन्धित शिकायतकर्ता से दूरभाष के माध्यम से जानकारी लेने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योनजा, स्टैण्डप योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्वतः रोजगार योजना, तथा अन्य विभागो में संचालित ऋण परक योजनाओ की प्रगति के सम्बन्ध में जिला अग्रणी प्रबंधक को अधिकाधिक सहयोग प्रदान का निद्रेश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी भू0रा0, एंव अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी तथा उघमी जैकिशुन साहू, महा कालेश्वर एग्रो इन्डस्ट्रीज गाजीपुर, एवं अन्य उद्यमी उपस्थित थे।