Skip to content

पीड़ित परिजनों से मिले प्रभारी मंत्री

नगसर(गाजीपुर)। स्थानीय थाना अन्तर्गत नूरपुर गांव में पुलिसिया तांडव के शिकार पीडित सैनिक परिवार के घर आज दोपहर करीब साढे बारह बजे प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला लावलश्कर के साथ पहुंचे ।सीधे वाहन से उतरने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह व कुछ अन्य नेताओँ से सडक पर ही एकांत में गुफ्तगू किया, इसके उपरांत वह सीधे पैदल जई पिडित सैनिक परिवार के घर पहुंचे जहाँ पहले से ही पार्टी पदाधिकारियों, विभिन्न संगठनों के सदस्य ब्राह्मण महासभा के विभिन्न जनपदों के पदाधिकारी मौजूद रहे उनके हाल चाल के बाद वह बन्द कमरें में पिडित परिजनों संग करीब आधा घंटा उनकी दर्द भरी दास्तान गंभीर मुद्रा में सुनी ,सभी सदस्यों से एक-एक कर बारी उनका हाल जाना।

जिसके बाद उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि मामलें में आरोपी सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी, किसी को बक्शा नहीं जायेगा, वहीं परिजनों ने एक ज्ञापन प्रभारी मंत्री को संम्बोधित सौपा जिसमें उन्होंने परिजनों के ऊपर दर्ज मुकदमें वापस लेने,दोषी थानाध्यक्ष समेत उपनिरीक्षक व अन्य पुलिस कर्मियों की बर्खास्तगी के साथ ही उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के साथ ही सभी पिडित परिवार के सदस्यों का रिमेडिकल विडियो ग्राफी के निगरानी में कराने का अनुरोध किया ।जिसपर प्रभारी मंत्री ने आश्वस्त किया कि उनकी सभी मागों को पूरा किया जायेगा ।
वहीं बाहर आंगन में मौजूद ग्रामीण पुलिसिया तांडव के शिकार परिजनों के साथ न्याय की मांग को लेकर खुले में कैमरे के सामने तत्काल कार्यवाई की घोषणा की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी जिसके बाद तो स्थिति असहज होने के साथ ही मौजूद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मूक दर्शक बना रहा, परिजनों से करीब सवा घंटे की मुलाकात के बाद वह पुलिस कर्मियों जे खिलाफ कडी कार्यवाई का आश्वासन देते हुए रवाना हो गये ।वहीं सुबह से लेकर शाम तक विभिन्न विभिन्न संगठनों के लोगों का आने का तांता लगा रहा ।देर शाम को एम एल सी विशाल सिंह चंचल ंपिडित सैनिक परिवार के घर पहुँचे जहाँ पीडितोचने अपने साथ हुए पुलिसिया तांडव का एक-एक कर दर्द भरी दास्तान चंचल सिंह को सुनाई, जिसके की उनकी भी रूह कांप गई आश्वासन दिया कि जांचोपरांत दोषी सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी ।जबकि पीडितों का कहना है कि पुलिस कर्मियों की बर्खास्तगी व उनके खिलाफ मुकदमें से कम कुछ भी मंजूर नहीं है ।
इस घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी परिजनों के आखों में आक्रोश देखा जा सकता था, इस मामलें में प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि पिडित सैनिक परिवार के साथ सरकार खडी है ।मामले की जांच जारी है दोषी पुलिस कर्मियों को किसी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा ।इस मौके पर डी एम ओंमप्रकाश आर्य,एसडीएम जमानियाँ सत्यप्रिय सिंह, एसपीआरए ग्रामीण अनिल कुमार झा, सी एम ओ जी सी मौर्या, तहसीलदार जमानियाँ आलोक कुमार भाजपा जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह,जितेंद्र नाथ पाण्डेय, कृष्णविहारी राय,रिद्धिनाथ पाण्डेय, बृजनन्दन सिंह,विवेकानंद पाण्डेय ,सुनील सिंह, देवेश सिंह के अलावा कांग्रेस, सपा के लोग और जनसेवा मंच के प्रदीप चतुर्वेदी तथा ब्राह्मण समाज के राजेश्वर तिवारी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।