Skip to content

कई क्षेत्र हुए हॉट स्पाट से मुक्त

गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य के निर्देशन में कोविड-19 कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से प्रभावित/संक्रमित निम्न ग्रामों में दिनांक 12, 17, एवं 18.07.2020 को लिये गये स्वैब टेस्ट में एक या एक से अधिक कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने के कारण गृह मंत्रालय, भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित इडवाइजरी एवं गाइडलाइन के दृष्टिगत इन ग्रामों को हाट स्पाट/कन्टेन्मेन्ट जोनके रूप में घोषित किया गया था।

जो मुहल्ला नवापुरा थाना कोतवाली तहसील सदर, गाजीपुर, मुहल्ला तुलसी सागर कान्वेन्ट स्कूल के पास थाना कोतवाली, तहसील सदर, महुआबाग, थाना कोतवाली तहसील सदर, नवाबगंज थाना कोतवाली, मुहल्ला आमघाट, थाना कोतवाली, आमघाट सहकारी कालोनी थाना कोतवाली, जिला महिला चिकित्सालय थाना कोतवाली, थाना बिरनो, तहसील सदर, ग्राम कुतुबपुर, थाना व तहसील कासिमाबाद, ग्राम टोडार सिघउत, थाना व तहसील कासिमाबाद, ग्राम बासुदेवपुर थाना व तहसील कासिमाबद, ग्राम सेमरा थाना व तहसील मुहम्मदाबाद, ग्राम रसूलपुर थाना व तहसील मुहम्मदाबाद, ग्राम ताजपुर बाराचवर थाना व तहसील मुहम्मदाबाद, ग्राम सेवराई थाना गहमर तहसील सेवराई, ग्राम चिलार थाना नन्दगंज तहसील सैदपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवकली थाना नन्दगंज तहसील सैदपुर, ग्राम कुण्डेसर, थाना करीमुद्दीनपुर तहसील मुहम्मदाबाद एवं ग्राम नसीरूद्दीनपुर थाना मरदह तहसील कासिमाबद गाजीपुर, हाट स्पाट/कन्टेमेन्ट जोन 14 दिन के भीतर किसी अन्य केश की पुष्ट न होने के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या 30.07.2020 से सहमत होते हुए उक्त क्षेत्रों को जनहीत में हाट स्पाट/कन्टेमेन्ट जोन से मुक्त किया जाता है। उक्त क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा कराया जाये। कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव केसा के व्यक्ति से सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/तहसीलदार द्वारा एक सप्ताह होम क्रोन्टान रहने के सम्बन्ध शपथ पत्र प्राप्त किया जायेगा।