Skip to content

क्यो मचा सब्जी मंडी में हड़कंप

ज़मानिया। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम को देखते हुए नगर सहित ग्रामीण इ6लाकों में  बुधवार को पुलिस काफी चुस्त दिखाई दी और पूरे दिन गश्त का दौर जारी रहा। पुलिस ने सभी प्रमुख स्थानों सहित रेलवे स्टेशन, गांधी चौक, सब्जी मंडी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस अधीक्षक डॉ ओम प्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी डॉ सुरेश शर्मा के दिशा निर्देशन में दल बल के साथ नगर में रूट मार्च किया।

इस दौरान पुलिस हर आने जाने वालो पर पैनी नजर रही रही और जगह जगह पर दो पहिया‚ चार पहिया वाहनों की चेकिंग करती नजर आई । कई लोगों का हैल्मेट सहित काजगात न होने पर चालान काटा गया। वही स्टेशन सब्जी मंडी में सड़क पटरियों पर बढ़कर सब्जी की दुकान लगाने वालों को जमकर लताड़ लगाई। पुलिस-प्रशासन के इस तरह की अचानक कार्रवाई से सब्जी के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इस दौरान कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने कहा कि आप लोग आपस मे सामंजस्य बनाकर रहे व किसी भी प्रकार का विवाद न करे। वही उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बढ़ते संकट को देखते हुये कहा कि आप लोग अनावश्यक घरो से बाहर न निकले‚ बिना मास्क के घरो से बाहर न निकले व सोशल डिस्टेन्स बनाये रक्खे तथा सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करते रहे तभी आप सुरक्षित रह सकते है। इस मौके पर स्टेशन चौकी इंचार्ज अनिल पाण्डे, कांस्टेबल सुजीत सिंह, बलवंत सिंह, अखण्ड कुमार, रत्नेश, सीताराम विन्द, विनोद भारती, राधेश्याम आदि पुलिस के जवान मौजूद रहे।