Skip to content

युवाओं ने गॉव की गलियों व नालियों की सफाई का उठाया बीड़ा

जमानियाँ। स्थानीय तहसील क्षेत्र के पचोखर गाँव के युवाओं ने रविवार को स्वच्छता अभियान के तहत गॉव की गलियों व नालियों की सफाई कर सफाईकर्मीयों को आइना दिखाया।

बरसात के मौसम में नालियों की सफाई न होने के कारण रास्ते पर पानी लग जाता है जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ज्ञात हो कि बरसात का मौसम नजदीक आते ही ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को अवगत कराया कि नालियों की सफाई पर ध्यान दिया जाय नहीं तो बरसात के दिनों में आना जाना दुभर हो जायेगा लेकिन इन बातो पर ध्यान नहीं दिया गया। आवागमन की परेशानी से त्रस्त होकर युवाओं ने गॉव की गलियों व नालियों की सफाई का बीड़ा उठाया। सरकार स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम में सफाईकर्मी की नियुक्ति की है, लेकिन आबादी के सापेक्ष सफाईकर्मीयों की कमी होने के कारण आज भी गाँव की नालिया बजबजा रही है। युवाओं ने बताया कि सुगम यातायात व गॉव को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया गया है ताकि हमारा गॉव स्वच्छ और बेहतर रहे। उक्त मौके पर पंकज तिवारी, मुन्ना यादव, पप्पू, संतोष, विपिन, राजू राय, राजेश आदि युवा मौजूद रहे।