Skip to content

धूमधाम से मनाया जा रहा भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव

गहमर(गाजीपुर)। क्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। जैसा कि पूर्व घोषणा के अनुसार यह जन्म उत्सव 2 दिन मनाया जाना सुनिश्चित हुआ है, इसी क्रम में मंगलवार को भी कुछ जगहों पर जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।

स्थानीय गांव में कई जगह लीलाधर भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की झांकी सजाई जा रही है। गहमर कोतवाली में भी मंगलवार को ही श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में कोतवाल विमल कुमार मिश्र ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुसार कोतवाली में सिर्फ पूजा पाठ किया जाएगा जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का मुख्य रूप से ध्यान रखते हुए त्योहार को पारंपरिक रूप से मनाया जाएगा। सबसे अधिक उत्साह छोटे बच्चों एवं युवाओं में है। गांव के लगभग हर मोहल्ले में घरों में छोटी बड़ी झांकी बनाकर इस उत्सव को मनाया जा रहा है पुलिस द्वारा पूर्व में ही सबको निर्देशित किया गया है की त्यौहार जरूर मने लेकिन कहीं भी भीड़ इकट्ठा नहीं होगी और ना ही डीजे बजाया जाएगा इससे बच्चों में जोश कुछ कम देखने को मिल रहा है।