गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के बारा गांव निवासी एव भदौरा चतुर्थ से जिला पंचायत सदस्य जमाल खान को मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति पूर्व – मध्य रेल दानापुर का सदस्य नियुक्त किये जाने पर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।
इसी परिप्रेक्ष्य में बारा गांव निवासी एव प्रमुख समाजसेवी कइम खान के आवासीय परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक सम्मान सभा का आयोजन किया गया। जिसमें श्री खान को परामर्श दात्री समिति का सदस्य मनोनीत किये जाने पर सांसद गाजीपुर अफजाल अंसारी का आभार प्रकट किया है। कार्यक्रम में मौजूद मन्नू अंसारी ने जमाल खान को साफा बांध कर बधाई दी।मीडिया से बात करते हुए जमाल खान ने कहा कि वह जनता को विश्वास दिलाते हैं कि पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। रेलवे से संबंधित शिकायतों को मध्य रेल दानापुर मंडल में उठा कर उनकी समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। कहा कि हजारों दैनिक यात्री रेल सफर करते हैं ऐसे में उनको होने वाली समस्याओं को निवारण के लिए मध्य रेल दानापुर मंडल की होने वाली बैठक में समस्या का समाधान करवाने की कोशिश करूंगा। मेरा प्रयास रहेगा कि समय पर ट्रेन चलाने, रेल गाड़ियों में कोच की संख्या, रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई, इस मंडल के प्रत्येक स्टेशन पर 100 फुट उंचा तिरंगा झंडा लगाने, कोरोना महामारी के बाद यात्रियों की संख्या में बड़े पैमाने पर बढ़ोत्तरी होगी, इसके लिए बक्सर और वाराणसी के बीच एक नई पैसेंजर चलवाने की बात करेंगे। उक्त अवसर पर सलमान अंसारी, जिला पंचायत सदस्य गांधी जी,अजय यादव, विकाश यादव, ईशान खान, परवेज खान, अमरेंद्र भारती, गुड्डू खान, शाहिद खान आदि लोग मौजूद रहे।