गाज़ीपुर। नगर पालिका परिषद, गाजीपुर के बोर्ड की अहम बैठक 14 अगस्त 2020 (शुक्रवार) को जलकल प्रांगण में अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. जिसमें पिछली कार्यवाही की पुष्टि के साथ वर्ष 2020-21 का बजट पेश किया गया. जिसकी अनुमानित आय 38 करोड़ 53 लाख 02 हजार रुपए एवं अनुमानित व्यय 38 करोड़ 70 लाख रुपए को सर्वसम्मति से पास किया गया.
बजट की बैठक में नमामि गंगे के अन्तर्गत एस.टी.पी. परियोजना में वांछित भूमि की क्रयदारी हेतु 7 करोड़ 83 लाख नगर पालिका परिषद, गाजीपुर से धनावंटन किए जाने के निर्देश पर सभी नगर पालिका परिषद, गाज़ीपुर बोर्ड के सभासदों ने एक स्वर से असहमति व्यक्त करते हुए माँग की कि उक्त कार्य हेतु शासन अलग से धन आवंटित करें. नगर के विकास हेतु स्वीकृत कार्यों में से यदि उक्त धन दे दिया जायेगा तो पूरे नगर का विकास कार्य बाधित हो जायेगा. इस सम्बन्ध में पूर्व में दिनांक 11 अगस्त, 2020 को अध्यक्ष द्वारा शासन एवं जिलाधिकारी को पत्र द्वारा अवगत कराकर अलग से धन आवंटन हेतु निवेदन किया गया है.
बैठक में कोरोना के दिशा निर्देशन का कड़ाई से पालन करते हुए सामाजिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजर आदि की उचित व्यवस्था की गयी. उक्त बैठक में सर्वश्री कमलेश बिन्द, संजय कटियार, सोमेश मोहन राय, निर्गुणदास केशरी, समरेन्द्र सिंह, कुँवर बहादुर सिंह, अनिल वर्मा, गोपाल जी वर्मा, श्रीमती वंदना मौर्या, श्रीमती सरिता गुप्ता, श्रीमती सारिका राय व अन्य सभी सभासदगण के साथ प्रभारी अधिशासी और संबंधित पालिका कर्मी भी मौजूद रहे.