Skip to content

बैंक शाखावार समीक्षा बैैंठक

गाजीपुर। वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु लाभार्थी परक ऋण योजनाओं की बैंक शाखावार समीक्षा बैैंठक जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में रायफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ।

बैठक में समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के अन्तर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, वित्त पोषण सहायता योजना। जिला खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अन्तर्गत मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना। समाज कल्याण (विकास) के अन्तर्गत पं0 दीनदयाल उपाध्याय रोजगार योजना। जिला नगरीय विकास अभिकरण के अन्तर्गत स्वरोजगार योजना, जिला विकास अभिकरण के अन्तर्गत राष्ट्रीय आजिविका मिशन, पशुपालन विभाग के अन्तर्गत डेयरी हेतु लाभार्थी ऋण परक योजनाओं की बैंक शाखावार प्राप्त आवेदनो की जानकारी ली।  उन्होने समस्त बैंक समन्वयक एवं सम्बन्धित शाखा प्रमुख को निर्देश दिया कि शासन द्वारा आम जनमानस हेतु जो भी लाभकारी योजनाये चलायी जा रही है उसका लाभ प्रत्येक पात्र आवेदनकर्ता को मिले। बैकर्स यह सुनिश्चित कर ले कि जितने भी आवेदन आते है उसका शत प्रतिशत समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाये। कोविड-19 महामारी को देखते हुए तथा लोगो को  जीवन यापन हेतु शासन द्वारा छोटे छोटे समूहो में रोजगार के मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया कि शासन द्वारा जो भी योजनाये संचालित हो रही है उसमें बैंक एक महत्पूर्ण कड़ी के रूप में है इस हेतु लोगो को शत-प्रतिशत लाभ दिया जाना चाहिए। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बैंकर्स आवेदनकर्ताओ के आवेदन को नियमानुसार,पारदर्शी,  समयवद्ध तरीके से निस्तारण करना
सुनिश्चित करें। कार्यालय में कोई भी व्यक्ति आता है तो उसके साथ अच्छा व्यवहार रखे, उसके आवेदन पत्रो का नियमानुसार निस्तारण करे चाहे वह लोन, खाता, या लाभकारी योजनाओं से सम्बन्धित हो। उन्होने कहा कि ‘‘हमारा उद्देश्य उसका हाथ पकड़ कर आगे ले जाना है, ना कि उसे समस्यों मे टालना‘‘।इस तरह की लापरवाही क्षम्य नही होगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी
श्रीप्रकाश गुप्ता, सहायक आयुक्त उद्योग अजय कुमार गुप्त, जिला अग्रणी प्रबंधक गाजीपुर, जिला विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।