जमानियां। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को किसानों की समस्या से संबंधित पत्रक उपजिलाधिकारी जमानियां को सौंपा और समस्याओं पर गंभीरता से विचार करते हुए उसे दूर करने का आग्रह किया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लाक अध्यक्ष बालेश्वर सिंह के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र में किसानों के खेतों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद्य यूरिया‚ किटनाशक आदि कि आवश्यकता हेाती है। परन्तु इस क्षेत्र में साधन सहकारी समितियों पर खाद्य यूरिया‚ किटनाशक आदि मौजूद नहीं है। जिससे किसनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पत्रक के माध्यम से अवगत कराया कि क्षेत्र में घुम रहे आवारा छुट्टा पशुओं द्वारा खेत में लगी खड़ी फसल को नुक्सान कर देते है। जिससे किसानों का भारी नुकसान उठाना पडता है। कहा कि जन-जागरण अभियान के तहत पखवारे भर से कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर किसानों की समस्याओं को सुन रहे हैं। उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं। जिसके बाद पत्रक सौंपा गया। जिस पर उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने आश्वासन दिया कि समस्या से भलिभांति अवगत है और इसकों देखते हुए पूरी तैयारी की जा रही है कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।प्रतिनिधिमंडल में नसीम अख्तर‚ खुर्शीद सिद्दीकी‚ फैजान अख्तर‚ धर्मराज सिंह यादव आदि मौजूद रहे।