गाजीपुर। रिलायंस फाउंडेशन द्वारा सोनभद्र जिले के किसानों के लिए फोन इन कार्यक्रम एवं व्हाट्सएप चैट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें रिलायंस फाउंडेशन के सेवानिवृत्त वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ के एस सिंह ने सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज तहसील के विभिन्न गाँव से किसानों को व्हाट्सएप चैट एवं फोन इन कार्यक्रम के माध्यम से उनकी पशुपालन से संबंधित समस्याओं का अवलोकन किया एवं समुचित समाधान प्रदान किया इस कार्यक्रम के दौरान जिले के 40 किसानों ने भाग लिया और इस समय पशुओं से संबंधित बिभिन्न समस्याओं जैसे उचित खान पान और उसकी मात्रा, कम दूध देने की समस्या किलनी लगने की समस्या गर्भधारण न कर पाने की समस्या तथा इसके अलावा अन्य पशुओं की समस्या का समाधान व्हाट्सएप्प एवं ऑडियो के माध्यम से उचित समाधान बताया जिससे की किसान भाइयों को सही जानकारी के माध्यम से पशुओं होने वाले रोग से बचाव किया जा सके और पशुपालन विभाग द्वारा लगने वाले खुरपका एवं मुंहपका के बारे में भी जानकारी प्रदान किया।इस प्रकार किसानों के सशक्तिकरण में रिलायंस फाउंडेशन ने एक अग्रिम कदम रखते हुए किसानों को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया इसके साथ-साथ रिलायंस फाउंडेशन के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 419 88 00 की जानकारी किसान भाइयों को दी गई जिस पर वह समय-समय पर अपनी पशुपालन कृषि एवं मौसम से संबंधित समस्याओ कृषि एवं मौसम से संबंधित जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं