Skip to content

कोरोना वारियर्स की भूमिका निभा रहे एंबुलेंस कर्मी

गाजीपुर। पूरे विश्व में कोरोना वायरस बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। भारत में भी इसका व्यापक प्रभाव है जिससे बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। स्वास्थ विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ साथ 108 एंबुलेंस कर्मी भी 24 घंटे सक्रिय रूप से अपनी सेवा निरंतर दे रहे हैं।

108 एंबुलेंस पर कॉल आते ही बताए हुए स्थल पर पहुंचकर मेडिकल, एक्सिडेंटल, जहरखुरानी, एवं कोरोना के मरीज को नियत स्थल पर पहुंचकर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन की देखरेख में एंबुलेंस का पायलट मरीज को नजदीकी अस्पताल पर पहुंचा कर उन्हें भर्ती कराते हैं। जिसे समय से मरीज का इलाज शुरू हो जाता है और उनकी जान बचाई जाती है।
108 एवं ए एल एस एम्बुलेंस द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कंट्रोल रूम द्वारा निर्देश देने पर उनके घर से लाकर एल1 एवं एल2 हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता है तथा गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल से रेफर करने पर एल3 बी एच यू वाराणसी में भर्ती कराया जाता है।
जिले में कोरोना वारियर्स के रुप में आशीष कुमार, बलराम, शुभम अमित, गिरजेश, मुक्तनाथ पाठक, सोनू, ओमशिव, संजीव राजकुमार, अमर, श्रीकांत, राजविजय, अशोक, रामप्यारे, अवधेश, गुलाब, वकील, बलवंत, बबलू मनोज, रामजीत, बाबूराम, नीरजमणि, संगम, अजय, आनंद, नरेंद्र आदि अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।