Skip to content

समस्या को लेकर सौंपा पत्रक

जमानियां। नगर पालिका क्षेत्र के हरपुर वार्ड नं 16 स्थित पोखरी की जलनिकासी तथा इससे संबंधित समस्याओं को लेकर मंगलवार को नगर के लोगों ने ईओं को पत्रक सौंपा। जिस पर निकासी कराने का आश्वासन दिया गया।
हरपुर के मोहित सिंह यादव‚ संजीत यादव‚ राहुल‚ गौतम आदि का कहना है कि वार्ड नं 16 हरपुर में पानी निकासी बडी समस्या के रूप में उभर रही हैं मोहल्ले में एक पोखरी है जिसमें घरो और बारिस का पानी जाता है। जो भर चुकी है और ओवरफ्लो होकर गलियों में पोखरे का पानी आ रहा है। जिससे परेशानी खड़ी हो गयी है। इन जलमग्न गलियों में रात के अंधेरे में गुजरना काफी भयावह है। इन गलियाें में स्ट्रीट लाईट की कोई व्यवस्था नही है। कहना है कि स्वच्छता अभियान कागजों में ही उड़ान भर रहा है। जबकि वास्तविकता यही है गलियाें में गंदा पानी बह रहा है और नालियां बजबजा रही है। जिसके बाद लोगो ने ईओ को पत्रक सौप कर पोखरी पानी निकालने‚ साफ सफाई कराने तथा पोखरी के पानी निकासी का उचित व्यवस्था करने की बात कही। जिस पर ईओं ने आश्वासन दिया कि जल्द संज्ञान में लेकर यथोचित कार्य कराया जाएगा। इस अवसर पर सुनिल‚ आनंद‚ प्रिंस‚ सोनू‚ सच्चिदानंद‚ अनिल यादव‚ दीपक सिंह आदि मौजूद रहे।