Skip to content

शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

मरदह(गाजीपुर)। शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय रानीपुर के परिसर में मंगलवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक ओमप्रकाश पाण्डेय का विदाई समारोह किया गया। शिक्षक शिक्षिकाओं ने अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह, छड़ी, छाता, डायरी, कलम, रामचरित मानस पाठ पुस्तक, भावभीनी विदाई किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी उदयराज मौर्य ने सर्व प्रथम मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।तथा अपने संबोधन में कहाँ सेवानिवृत्त शिक्षक ओमप्रकाश पाण्डेय का कार्यकाल अनुक्ररणीय रहां पूरे कार्यकाल के दौरान उन्होने शिक्षण कार्य पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ संपादित किया गया इनसे सीख लेकर सभी शिक्षको को अपने जीवन में अमल करना चाहिए।जिससे गिरती हुई शिक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए और शिक्षक की गरिमा मर्यादा बनी रही। शिक्षक कभी शिक्षा से सेवानिवृत्त नहीं होता बल्की वह सिर्फ अपने सेवा कार्य से कार्य मुक्त होता है। एक अध्यापक की शिक्षा रूपी पूंजी युग युगांतर तक चमकती रहती है। सेवानिवृत्ति नौकरी की वह प्रक्रिया है जिससे हर एक को गुजरना पड़ता है। एक शिक्षक की शिक्षा हमेशा जगत में विद्यमान रहती है। अध्यापक सदैव कार्यरत ही रहता है। अब तक बच्चों को शिक्षा देने का दायित्व था और अब समाज को समय देने का रहेगा। इस मौके पर डां बिभुरंजन सहाय, ओमप्रकाश सिह, ह्दयनारायण सिंह, हरिद्वार सिंह यादव, दुर्गाप्रसाद सिंह, विरेन्द्र प्रताप सिंह यादव, एकबाल अहमद अंसारी, प्रभांस कुमार, अश्विनी गुप्ता, योगेन्द्र यादव, कुबेरनाथ यादव, वसीर अहमद, हरिवंश दूबे, राजेश यादव, विनय उपाध्याय, सुभाष कुशवाहा, मनीषा सिंह, प्रियंका, प्रेमकला, नीलम, संध्या, अजय सिंह, देवनरायण, कृष्णानंद चतुर्वेदी, राजन कुमार, हेमराज यादव, लछुमन यादव, दिलीप, राधेश्याम, प्रमोद कुमार, रामाश्रय यादव आदि लोग मौजूद रहे।