Skip to content

पूर्वजों का पूरी श्रद्धा से किया पिंडदान

जमानियां। नगर के बलुआ घाट पर बुधवार की सुबह से ही बड़ी संख्या में लोगों ने गंगा स्नान किया और अपने पूर्वजों को पूरी श्रद्धा से पिंडदान किया। क्षेत्र के सैकड़ों लोग पितृपक्ष के अवसर पर जो इस धरती पर अब जीवित नही है उनके प्रति श्रद्धा भाव से पिंडदान किया गया। घाट पर मौजूद ब्राह्मण ने बताया कि पंचांग के अनुसार हर वर्ष भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से आश्विन माह की सर्वपितृ अमावस्या तक 16 दिनों तक श्राद्ध पक्ष चलता है। इस बार 2 सितंबर से महालय श्राद्ध पक्ष आरंभ हो रहा है। मान्यता है कि इस समय पितरलोक से पितर देव अपने परिजनों से मिलने के लिए धरती पर किसी न किसी रूप में आते हैं और परिजनों के द्वारा भोजन और भाव ग्रहण करते हैं। पितृपक्ष के दौरान पिंडदान, तर्पण और ब्राह्मणों को भोजन करवाया जाता है जिससे पितरदेव प्रसन्न होते हैं और परिजनों को आशीर्वाद देते हैं। इस दौरान बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।