जमानियां। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के बैनर तले विद्युत विभाग के कर्मचारीयों ने गुरूवार कि शाम करीब 4 बजे से धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया।
प्रदेश में विद्युत व्यवस्थाओं के निजीकरण के विरोध में बिजली विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया और जम कर नारेबाजी की। जेई तापस कुमा ने कहा कि निजीकरण से आम जनता को नुकशान है और इस आदेश के वापस होने तक उनका विरोध एवं संघर्ष जारी रहेगा। सचिव हर्षित राय ने निजीकरण के बाद बढ़ने वाली समस्याओं एवं उपभोक्ताओं-कर्मचारियों को होने वाली परेशानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि विद्युत वभिाग के अधिकारी कर्मचारी 24 घंटे कार्य करते है और व्यवस्थाओं के सुधार में लगे हुए है। उन्होने संघ से 17 सूत्रीय मांगों को दोहराया और कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी इस प्रकार का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी विजय यादव‚ जेई इन्द्रजीत पटेल‚ दुर्गविजय प्रसाद‚ गुप्तेश्वर‚ धर्मेन्द्र यादव‚ अरविन्द यादव‚ विजय पटेल‚ ओम प्रकाश‚ राकेश‚ जन्नत‚ एहसानुल‚ अनीश अहमद‚ विनय‚ दिनेश‚ विनोद‚ पंकज पाल आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता दुर्गविजय प्रसाद एवं संचालन धर्मेनद्र यादव ने किया।
दिलदारनगर। बिजली विभाग को निजीकरण का बिरोध दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।गुरुवार को स्थानीय पावर हाउस परिसर में विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले एक्सईएन जमनिया महेंद्र मिश्र के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। एसडीओ सत्यनारायण चौरसिया, अमीत कुमार गुप्ता, कपिल गुप्ता, सुनील यादव, अनिल कुमार, सेराज, रामावतार, मुकेश, महफज, मनीष, मदन यादव आदि लोग मौजूद रहे।