Skip to content

बैठक सम्पन्न

जमानिया।क्षेत्र के ग्राम ढढ़नी स्थिति चंडी माता परिसर में शुक्रवार को बावनो दोनवार भूमिहार ब्राह्मण महासभा की कार्यसमिति की बैठक महासभा के अध्यक्ष द्वारिका नाथ की अध्यक्षता में सोसल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रख कर किया गया।

गायत्री मन्त्रोच्चारण के साथ बैठक शुभारम्भ हुआ ।बैठक में सर्वप्रथम संगठन को मजबूत बनाने पर विचार किया गया ततपश्चात बलिया जिले के कनुवांन ग्राम निवासी पीसीएस मणि मंजरी राय के लिये न्याय की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया गया।इस अवसर पर द्वारिका नाथ राय ने कहा कि मणि मंजरी राय हमारे समाज की गौरव थी। हम उत्तर प्रदेश सरकार से अपने महासभा के माध्यम से आग्रह करते है कि सीबीआई जांच के माध्यम से असली कातिलो को पकड़ मणि मंजरी राय के साथ न्याय करे। सभा का संचालन करते हुवे महासचिव रामप्रवेश राय ने कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार को बिना देर किये मणि मंजरी के हत्यारों के गिरेबान तक पहुँच न्याय करना चाहिये। बहुत जल्द मणि मंजरी राय के परिवार से मिलकर न्याय की लड़ाई को धार दिया जाएगा।कर्यक्रम के अंत मे अध्यक्ष द्वारिका नाथ राय की बहू रंजना राय संगठन के सदस्य सचितानन्द राय और भगीरथ पुर निवासी पत्रकार कपिलदेव शर्मा के पिता भोलानाथ राय के आकस्मिक निधन पर शोक ब्यक्त कर श्रद्धाजंलि दिया गया ।संगठन को मजबूत बनाने पर विचार विमर्श किया गया।इस अवसर पर कमलेश राय रामकृष्ण राय शिवकुमार राय संजय राय अश्विनी राय रामजी राय वेदप्रकाश राय दयाशंकर राय जितेंद्र राय यशवेंद्र राय आदि उपस्थिति रहे।