Skip to content

प्रधान ने एसडीएम से की फरियाद

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के मतसा गांव निवासी ग्राम प्रधान संगीता देवी ने सोमवार को तहसील में प्रार्थना पत्र सौंपा कर सामुदायिक शौचालाय का निर्माण में कुछ लोगों द्वारा बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया।

ग्राम प्रधान संगीता ने बताया कि ग्राम सभा में सामुदायिक शौचालाय का निर्माण शासन के निर्देश के क्रम में कराया जाना है। ग्राम सभा में आराजी संख्या 339 रकबा 0.169 हेक्टर सरकारी अभिलेखों में बंजर भूमि के नाम पर दर्ज है। जिसका सीमांकन लेखपाल द्वारा ग्राम विकास अधिकारी कि मौजूदगी में किया गया। जब सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू हुआ तो गांव के कुछ लोगों ने रोकवा दिया। जब भी शौचालय बनवाने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ लोग उसे रोकवा दे रहे है। जिस पर उपजिलाधिकारी सत्य प्रिय सिंह ने कोतवाल को सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने सहित शांति व्यवस्था को दृष्टिगत कार्रवाई करने के निर्देश दिये।