Skip to content

हल्की बारिश में मुख्य सड़क झील में हो जाता है तब्दील

विनोद यादव

जमानिया। क्षेत्र के दरौली,तियरी, मुहम्मदपुर, रामपुर सलेमपुर सहित दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सम्पर्क मार्ग गढ्ढों में तब्दील होता जा रहा है। सड़क पर मौजूद बड़े-बड़े गढ्ढे हादसों को आमंत्रण दे रहे है।

गढ्ढों में कीचड़ व पानी भर जाने के कारण वाहन चालकों सहित राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन बड़े बड़े गड्ढों में दुपहिया वाहन चालक व राहगीर गिरकर प्रतिदिन घायल हो रहे हैं। बारिश के दिनों में सड़क पर हो चुके गहरे गढ्ढे लोगों के लिए मुसीबत बन गये हैं। वही मुख्य मार्ग की मरम्मत नही होने व घरो से गिरने वाले पानी का निकासी न होने के कारण पानी मुख्य मार्ग पर ही गिरता है।
मुख्य मार्ग पर चलने वाले लोगो को यह नही समझ मे आ रहा है कि सड़क है या तालाब इस मार्ग पर चलने वाले राहगीर कहते है कि जिम्मेदार जनप्रतिनिधि से लगायत शासन प्रशासन इस सड़क पर घरो से गिरने वाले पानी का निकासी न होना व बने बड़े बड़े गड्ढे से मौन साधे क्यो है। क्षेत्र के ग्रामवासियो ने बताया कि स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत हेतिमपुर के मुख्य सड़क सुभाष नगर से लेकर हेतिमपुर नहर पुलिया तक सड़क झील में तब्दील हो गयी इसमे बड़े-बड़े गढ्ढे बन गये है। सड़क में हुए इस गढ्ढे से प्रतिदिन दर्जनों मोटरसाइकिल सवार सहित राहगीर गिर कर घायल हो जाते है तो सरकार को कोसते है। जब कि इस मार्ग से जनप्रतिनिधि व शासन प्रशासन प्रतिदिन आता जाता हैं पर किसी जिम्मेदारो का ध्यान इस सड़क पर बने बड़े बड़े गढ्ढे पर नही जाता है। ग्रामीणों व राहगीरो की मांग है कि गढ्ढों को भरा जाना चाहिए।