Skip to content

ओवरलोड वाहनों के आवागमन से सड़क पर बने गढ्ढे दुर्घटना को दे रहे दावत

कंदवा(चन्दौली)। क्षेत्र के अमड़ा-धीना मार्ग से रात व दिन में बालू, कोयला, गिट्टी लदी ट्रकें और बोगा ट्राली वाले ट्रैक्टर जमकर पार हो रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार का रात में एक ट्रक अमड़ा-धीना मोड़ पर फंस गई।

हालांकि ट्रक फंसने के कारण मार्ग पर आवागमन पूर्णतया बाधित तो नहीं हुआ लेकिन मार्ग मे ओवरलोड वाहनों के आवागमन से बने बड़े बड़े गढ्ढे दुर्घटना को दावत दे रहें हैं।वहीं रात में बालू के व्यवसाय में लगे लोग चंद कारखासों की मिलीभगत से जमकर ओवरलोड बालू लदे ट्रक पार कराने से बाज नहीं आ रहें हैं।

सैयदराजा जमानिया और अमड़ा धीना मार्ग पर एआरटीओ की कार्रवाई से काफी हद तक ओवरलोड बालू लदे वाहनों पर लगाम लगा था। लेकिन एक बार पुनः अब सैयदराजा जमानिया और अमड़ा- धीना मार्ग सहित कंदवा ककरैत,ककरैत जमानिया मार्ग पर बडी बडी विशेष तरह की बनी बोगा ट्राली ट्रैक्टर,व ट्रकों से अवैध बालू का व्यवसाय फलने फूलने लगा है।जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में रोष व्याप्त है। भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामन्त्री हरीश सिंह, भगवती त्रिपाठी, अजय पांडेय आदि लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।